मुंद्रा, 11 मार्च, 2025: डीपी वर्ल्ड ने अमेरिका के ईस्ट कोस्ट को अपने मुंद्रा (DP World Mundra) टर्मिनल से जोड़ने के लिए पहली डायरेक्ट सर्विस शुरू की है। इससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ उत्तर-पश्चिम भारत की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

वैश्विक स्तर पर स्मार्ट एंड-टू-एंड सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड ने मुंद्रा टर्मिनल को ग्लोबल कॉमर्स का प्रमुख गेटवे बनाने के लिए व्यापक निवेश किया है। इसके लिए यहां से ट्रेड लिंक्स को और मजबूती दी गई है। इसी दिशा में इस महीने की शुरुआत में वेसेल एम. वी. मर्स्क एटलांटा के पहले आगमन की प्रक्रिया पूरी की गई।

एमईसीएल सर्विस की पोर्ट कनेक्टिविटी में ह्यूस्टन, नॉरफॉक, नेवार्क, पोर्ट टेंगियर मेडिटेरेनियन, सलालेह, जेबेल अली, चार्लस्टोन नॉर्थ और सावन्ना शामिल हैं। यह सर्विस ट्रांजिट टाइम कम करेगी, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगी, आर्थिक विकास को गति देगी और इन क्षेत्रों के बीच कारोबारी गठजोड़ को प्रोत्साहित करेगी। इससे हस्तशिल्प, रेडीमेड गारमेंट, टेक्सटाइल्स, मशीनरी कंपोनेंट (ओईएम), फार्मास्युटिकल्स एवं केमिकल्स जैसे भारतीय उद्योगों को लाभ होगा। यूएस ईस्ट कोस्ट से इस सेक्टर के लिए व्यापक मांग देखने को मिलती है।

इस उल्लेखनीय पहल को लेकर डीपी वर्ल्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स, ऑपरेशंस एंड कॉमर्शियल, मिडल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका एंड सबकॉन्टिनेंट रविंदर जोहाल ने कहा, ‘वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को मजबूत करने और व्यापारिक साझेदारियों को सुदृढ़ करने के लिए दक्ष समुद्री मार्ग और मजबूत पोर्ट संचालन आवश्यक हैं। इन दोनों कारकों से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी। डीपी वर्ल्ड मुंद्रा भारत एवं शेष विश्व के बीच कारोबारी संपर्क को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। एमईसीएल सर्विस की शुरुआत इस दिशा में उल्लेखनीय कदम है। इससे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे, डायरेक्ट ट्रेड कनेक्टिविटी में सुधार होगा और इन सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी।’

डीपी वर्ल्ड के ग्लोबल नेटवर्क, मल्टीमोडल विशेषज्ञता और भारतीय सड़कों एवं रेल नेटवर्क के साथ मुंद्रा टर्मिनल की कनेक्टिविटी का लाभ उठाते हुए गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के ग्राहक अब बेहतर कार्गो मूवमेंट के लिए एमईसीएल सर्विस का प्रयोग कर सकेंगे।

632 मीटर क्वे, बड़े वेसेल्स के लिए डीप ड्राफ्ट और डेडिकेटेड रेल कनेक्टिविटी के साथ 50 एकड़ के कंटेनर फ्रेट स्टेशन के साथ डीपी वर्ल्ड मुंद्रा वैश्विक व्यापार को सुगम बनाने के लिए बेहतर कार्गो मूवमेंट को प्राथमिकता देती है। यूएस ईस्ट कोस्ट से जोड़ने वाली एमईसीएल सर्विस की पेशकश से भारतीय निर्यातकों एवं आयातकों के लिए महत्वपूर्ण गेटवे के रूप में मुंद्रा की स्थिति और मजबूत होगी। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक तेज एवं ज्यादा भरोसेमंद तरीके से पहुंच सुनिश्चित होगी।

  • Website Designing