उत्तराखंड विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस की नेता डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का आज दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉक्टर इंदिरा के निधन पर शोक जताया है और उनके परिजनों तथा समर्थकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की है।
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि डॉक्टर इंदिरा की कई सामुदायिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका रही थी और एक विधायक के तौर पर भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। श्री मोदी ने कहा कि डॉक्टर इंदिरा को काफी अधिक प्रशासनिक अनुभव था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के प्रति एक समर्पित नेता थीं। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
Dr. Indira Hridayesh leaves behind a legacy of public service as an MLA, MLC, Minister, LoP & above all as a dedicated lifelong Congressperson.
Her contributions to the party will be treasured & cherished by all.
– Congress President, Smt. Sonia Gandhi's condolence message. pic.twitter.com/9DI9GaigXv
— Congress (@INCIndia) June 13, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …