1. मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कुल पद : 1817
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
– सामान्य, पद : 849
– ईडब्ल्यूएस, पद : 188
– एससी, पद : 163
– एसटी, पद : 114
– ओबीसी, पद : 503
2. इन शहरों में होगी पोस्टिंग : आगरा, अहमदनगर, अंबरनाथ, बालासोर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, ग्वालियर, हल्द्वानी, हैदराबाद, जगदलपुर, जोधपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लेह, मुंबई, मसूरी, मैसूर, नासिक, पनागढ़, पुणे, तेजपुर, विशाखापत्तनम
3. योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली बोर्ड से दसवीं पास की हो। या किसी भी ट्रेड में आईटीआई योग्यता हो।
वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।
4. आयु सीमा
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल।
– अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
– ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/ एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी।
5. चयन प्रक्रिया
– कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। यह दो चरणों में होगा- टियर-1 और टियर-2।
– टियर-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्नों की संख्या भी 100 होगी, जो बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्नपत्र में तीन भाग होंगे।
– पहले भाग में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी के 35, दूसरे भाग में जनरल अवेयरनेस के 30 और तीसरे भाग में क्वांटिटिव एप्टीट्यूड एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न होंगे।
– सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
6. टियर-1 में सफल उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा।
– टियर-2 भी 100 अंकों का होगा। इसमें भी 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके तहत जनरल साइंस के 40, जनरल मैथ्स के 40 और जनरल इंग्लिश के 20 प्रश्न होंगे।
– टियर-2 में भी 90 मिनट का समय दिया जाएगा। पूरी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
– सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे। अंतिम चयन सूची टियर-2 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
7. आवेदन शुल्क
100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।
– महिलाओं, एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों को को शुल्क भुगतान से छूट प्राप्त होगी।
8. आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.drdo.gov.in) के होमपेज पर जाएं। यहां नीचे की ओर मैसेज बोर्ड सेक्शन में DRDO RECRUITMENT [CEPTAM NOTICE BOARD] शीर्षक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। बाईं ओर Multi Tasking Staff (MTS)New लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
– इसके बाद पद से संबंधित विज्ञापन लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें और जरूरी दिशा-निर्देश भी पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन का लिंक 23 दिसंबर को सक्रिय होगा। इस क्लिक करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
– खुलने वाले नए वेबपेज पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ें। फिर डिक्लरेशन शीर्षक के नीचे मौजूद बॉक्स में ‘टिक मार्क’ कर दें और ‘प्रोसीड’ लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें। ऐसा करने पर आपके मेल पर यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। उसकी मदद से दोबारा लॉगिन करें।
– इसके बाद ऊपर की ओर मौजूद ‘ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें। अब निर्धारित कॉलम में पत्राचार और स्थायी पता दर्ज करें और ‘सेव एंड कंटिन्यू’ लिंक पर क्लिक करें। फिर आगे की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को निर्देशानुसार पूरी कर लें।
9- ऐसे आवेदक जिनका परीक्षा परिणाम आवेदन की अंतिम तिथि तक घोषित नहीं होगा, वे आवेदन योग्य नहीं होंगे। पद के लिए मांगी शैक्षणिक योग्यता से उच्च डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन योग्य नहीं माने जाएंगे।
10- अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।