कोरबा, 23 फरवरी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी की सात टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शैलेन्द्र कुमार शर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता (संचा. एवं संधा.) ने अध्यक्षता की। बीडी बघेल मुख्य अभियंता (उत्पा.), के.टी.पी.एस.कोरबा एवं एसके कटियार मुख्य अभियंता (उत्पा.), कोरबा पश्चिम, पूर्व वरिष्ठ कल्याण अधिकारी एसपी बारले, अतिरिक्त मुख्य अभियंता चंचल पैकरा, शैलेन्द्र शर्मा, श्रीमती अंजना कूजुर, श्रीमती राजेश्वरी रावत, रजनिश जांगड़े, एके दत्ता, केसी अग्रवाल तथा केएन कालेज के प्राचार्य प्रशांत गोपापुरकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
श्री बंजारा ने अपने उदबोधन में कहा कि इस भागदौड़ भरी जिदंगी में कीमती जीवन को नया स्वास्थ्य रूप देने के लिए खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसे मेहनत और लगन से हम सभी प्रतिभागियों को पुरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होनें कहा कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन कराने का अवसर कोरबा पूर्व को मिला है।
श्री बघेल मुख्य अभियंता ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए सावधानी भी बरतना होगा। श्री कटिहार ने शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव खेल को सभी प्रतिभागियों को नियम से खेलने का आग्रह किया।
पूर्व वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री बारले ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की। क्रीडा सचिव श्री वारते ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि इन तीन दिनों में होने वाले शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान देवें।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायकगण सत्येन्द्र सिंह, संजय ठाकुर, रमाकान्त मिश्रा, राहूल यादव थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र साहु एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी वरिष्ठ कल्याण अधिकारी अजीत तिर्की ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश क्रिस्टोफर, सरोज राठौर एवं कोरबा पूर्व के समस्त खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …