CSPDCL
CSPDCL

रायपुर, 02 दिसम्बर। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) को 40 हजार 299 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। भूपेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हर साल घाटे में बढ़ोतरी हुई।

इसे भी पढ़ें : EPFO के तहत मासिक वेतन सीमा होगी दोगुनी!, केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली होगी लागू

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के घाटे में जाने के कई कारण हैं। इनमें ईंधन यानी कोयला, विद्युत क्रय लागत का क्रियान्यवन नहीं करना, टैरिफ आर्डर में देरी, खराब बिलिंब, विद्युत बकाये की वूसली नहीं होना, सब्सिडी आदि सम्मिलित है।

देखें वित्तीय वर्षवार घाटे का ब्योरा (राशि करोड़ में) :

  • 2018- 19 : 6,318
  • 2019- 20 : 7,290
  • 2020- 21 : 7,710
  • 2021- 22 : 8,924
  • 2022- 24 : 10,057
  • Website Designing