कोरबा, 16 मई। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ईएसी (कोल) कमेटी के सदस्य एसईसीएल के दौर पर हैं।
इसे भी पढ़ें : CMPFO : संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी किए जाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी
ईएसी (कोल) कमेटी के चेयरमैन डॉ शरद सिंह नेगी, आईएफ़एस ((रिटायर), सदस्य प्रो. श्याम शंकर सिंह, श्री अमित वशिष्ठ, सदस्य सचिव (कोल) एवं डॉ पसुपाला रवि, वैज्ञानिक-डी, आईआरओ, रायपुर ने एसईसीएल गेवरा हाउस में समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में मेगा परियोजना गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा तथा कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधकों सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान परियोजनाओं की विस्तार योजना के बारे में चर्चा की गई एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जाने वाले उपायों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में तीनों मेगा परियोजनाओं के महाप्रबंधक एसके मोहंती, क्षेत्रीय महाप्रबंधक गेवरा, अमित सक्सेना, क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपका, राजीव सिंह क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुसमुंडा, तथा दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक कोरबा एवं एसईसीएल मुख्यालय से श्र बीके जेना महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, (पर्यावरण एवं वन) उपस्थित रहे। बैठक से पहले कमेटी के सभी सदस्यों एवं सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा गेवरा हाउस प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
कुसमुंडा खदान का लिया जायजा
इसे भी पढ़ें : WCL : सुरक्षा प्रशिक्षण को और सशक्त करने महाराष्ट्र के नागरिक संरक्षण निदेशालय के साथ एमओयू
गेवरा हाउस में बैठक के पश्चात ईएसी (कोल) कमेटी के सदस्यों ने कुसमुंडा खदान का दौरा किया एवं खदान में उतरकर खनन गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही कोर टीम से चर्चा कर खदान की विस्तार योजना एवं पौधरोपण सहित पर्यावरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की।