सोमवार को इंडो‍नेशिया के जावा द्वीप में आए भूकम्‍प से 56 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 700 से ज्यादा लोगा घायल हुए हैं। अमरीकी भौगोलिक सर्वे के अनुसार भूकम्‍प की तीव्रता 5.4 मापी गई।

भूकंप का केन्द्र जावा के सियांजुर था। इसका केन्‍द्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। राजधानी जकार्ता समेत आसपास के इलाकों के लोग दहशत से बाहर निकल आए। इमारतों का खाली करवाया गया।

स्‍थानीय प्रशासन ने कहा है कि मृतकों और घायलों की संख्‍या बढ़ सकती है। कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं। सयांग अस्‍पताल में भूकंप के कारण विद्युत सेवा बाधित है, इस कारण डॉक्‍टर घायलों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं।

इंडोनेशिया की राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि सियान्‍जुर में कई भवन ध्‍वस्‍त हो गए हैं। इनमें एक अस्‍पताल और एक आवासीय विद्यालय शामिल है। भूकंप केन्‍द्र से सौ किलोमीटर दूर राजधानी जाकार्ता में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गगनचुम्‍बी इमारतों को खाली करा लिया गया था।

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 तीव्रता मापी गई है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की राज्य मौसम एजेंसी ने दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing