नई दिल्ली, 12 अप्रेल। बुधवार की सुबह बिहार के अररिया जिले, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके लगे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसारी जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
इसके पहले बिहार के अररिया जिले में बुधवार तड़के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया। बंगाल के सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण- पश्चिम में आए भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी थी। एनसीएस ने कहा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5ः35 बजे आया।
जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/BesWhxmlOJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023