आसनसोल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कुनुस्तोड़िया के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में एक विशेष अभियान के तहत एनडीआरएफ व माइंस रेस्क्यू स्टेशन, ईसीएल के साथ कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की खान सुरक्षा की टीम के संयुक्त तत्वावधान में खान सुरक्षा संबंधी मॉल ड्रिल किया गया।
इसे भी पढ़ें : नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट : दो वेज ऐसे जिन पर 7 माह में लग गई थी मुहर, इन 3 समझौतों में 4 साल से ज्यादा का लगा वक्त
इस मॉक ड्रिल के बारे में बताते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ईसीएल में पहली बार एनडीआरएफ की टीम की ओर से इस प्रकार की मॉक ड्रिलिंग की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : WCL : सीआईएल के कार्यकारी निदेशक एमके सिंह ने किया वणी क्षेत्र का दौरा
इस अवसर पर विनय सहगल, महाप्रबंधक (संरक्षा), सुकुमार दलपति, महाप्रबंधक (खान बचाव केंद्र) सहित खान बचाव केंद्र, सीतारामपुर की पूरी टीम उपस्थित रही।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …