आसनसोल, 25 जून। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने “कंसोलीडेसन ऑफ अकाउंटेबल लैंड, रीसेट्लमेंट एंड रिहेबीलीटेसन ऑफ ईसीएल (सी.ओ.ए.एल.आर.आर.)” प्रोजेक्ट के तहत कंपनी के भूमि संबंधित विवरणी का पूर्णतः डिजिटाइज्ड रिकार्ड तैयार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नेशनल इन्फॉर्मैटिक्स सेंटर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक गैर लाभकारी संस्थान तथा नेशनल इन्फॉर्मैटिक्स सेंटर सर्विसेस ईनकोरपोरेटेड के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया। कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में ईसीएल का यह अग्रणी कदम है।
इस दौरान अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल ए. पी. पांडा ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से कंपनी की भूमि का सटीक डिजिटल रिकार्ड तैयार करने में मदद मिलेगी और कंपनी की भूमि के रिकॉर्ड के रख-रखाव में पारदर्शिता आएगी जिससे विभिन्न कोयला परियोजनाओं के त्वरित विकास में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर ईसीएल के सीएमडी ए. पी. पांडा सहित निदेशक तकनीकी जे. पी. गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी एम. के. मिश्रा, पी. एस. दे, महाप्रबन्धक (एल.आर.ई), वाई. पी. के. सिंह, अ.प्र.नि के तकनीकी सचिव, पी. आर. भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (प्रणाली), राम बाबू पाठक, कंपनी सचिव आदि उपस्थित थे। साथ ही इंदरपाल सिंह सेट्टी, डीडीजी सह एम.डी, एनआईसीएसआई, सुभाग चंदा, डीडीजी तथा राज्य समन्वयक, पश्चिम बंगाल, आर. साईनाथ, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी, चेन्नई, श्रीमती भावना अग्रवाल, महाप्रबंधक, एनआईसीएसआई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के दौरान एस. सरकार, डीडीजी सह एसआईओ, एनआईसी, कोलकाता, सन्नी जैन, कंपनी सचिव, एनआईसीएसआई, नई दिल्ली, अनिरुद्ध पाल, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, अमित मजूमदार, तकनीकी निदेशक, विश्वजीत चक्रवर्ती, तकनीकी निदेशक, देवशीष चन्दा, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी, कोलकाता तथा अनिल कुमार चौधरी, जिला सूचना अधिकारी, श्रीमती मौली लाहा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी की उपस्थिति रही।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …