Eastern railway ने जानकारी दी है 14 ट्रेनों को कैंसल करने के बाद फिर से और 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है। हालांकि ये 6 मई 2021 तक पूर्व निर्धारित समय सारिणी से चलती रहेंगी। इन्हें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए कैंसल किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोरोना काल में पूर्व रेलवे की इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्रियों ने सफर नहीं किया। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के चलने के बाद यात्रियों की संख्या में और गिरावट देखी गई है जिसके कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इन ट्रेनों के कैंसल होने से संसाधनों और क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों को ऑपरेशन या फिर माल गाड़ी का संचालन करने में किया जायेगा।
पूर्व रेलवे ने बताया कि 7 मई से बिहार के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और राज्य की राजधानी पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 और 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। हालांकि यह ट्रेन 6 मई तक निर्धारित अनुसार चलेगी।
इसके अलावा 7 मई से हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची के बीच चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। वहीं 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस, 03047, 03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 एवं 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।
कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली 03502 और 03501 स्पेशल एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्र तटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है। इसी के साथ सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली 03187 और 03188 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि ये सारी ट्रेनें आगामी 7 मई से कैंसिल की गई जबकि 6 मई तक पूर्ववत चलती रहेंगी।