ECIL Recruitment 2020। Electronics Corporation of India Limited (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत सात पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए सीधे वॉक-इन इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। 15 फरवरी, 2020 को इस भर्ती के लिए इंटरव्यू होना है।

इस वैकेंसी के तहत दो कैटेगरी में भर्ती होनी है। इसमें तीन सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती होगी। कैटेगरी-1 में पांच पद हैं और कैटेगरी-2 में दो पदों पर भर्ती होनी है।
शैक्षणिक योग्यता

– कैटेगरी-1 के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से BE/B. Tech/MCA/M. Sc in Computer Science/IT/ECE में से किसी की भी फर्स्ट क्लास डिगी होनी चाहिए। उनके पास इंट्रानेट, इंटरनेट और मोबाइल ऐप्लीकेशन्स के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का एक साल का एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए। वहीं उनके पास JAVA, .Net, Cold fusion, HTML, JavaScript और इंट्रानेट, इंटरनेट और एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए CSS की नॉलेज होनी चाहिए।
– कैटेगरी-2 के लिए BE/B. Tech/MCA/M. Sc in Computer Science/IT/ECE में फर्स्ट क्लास डिग्री के अलावा Linux/Windows बेस्ड OS और इससे असोसिएटेड सॉफ्टवेयर्स के फील्ड में काम करने का एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। कैंडिडेट्स अगर
Networking Architecture/Email Servers को लेकर दक्ष हैं तो यह और भी अच्छी बात होगी, वहीं Linux, Windows OS, RDBMS database design और ट्यूनिंग कॉन्सेप्ट्स वगैरह की जानकारी होगी तो बेहतर होगा।

कैसे करें अप्लाई
योग्य कैंडिडेट्स ECIL की वेबसाइट www.ecil.co.in से एप्लीकेशन फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी तरह से भरे एप्लीकेशन फॉर्म और मांगे गए सर्टिफिकेट्स की ओरिजिनल कॉपी और फोटो स्टेट कॉपीज़ के अलावार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इंटरव्यू वेन्यू पर पहुंचना होगा। 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच यह इंटरव्यू होंगे।

वॉक-इन इंटरव्यू इस पते पर होगा- ECIL  ZONAL  OFFICE,  1207, VEER   SAVARKAR   MARG,   DADAR   (PRABHADEVI),   MUMBAI-400028.
ऑफिशियल नॉटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं- http://www.ecil.co.in/jobs/Advt_No_09_2020%20(1).pdf

  • Website Designing