ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के सीएमडी सतीश झा ने राजमहल क्षेत्र (Rajmahal Area) का दौरा किया। उन्होंने परियोजना प्रभावित गांव पहाड़पुर एवं तालझरी के विकास हांसदा एवं चरण मुन्नी मारांडी को स्वरोजगार हेतु ई-रीक्शा प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए परियोजना के महत्व को भी बताया।
सीएमडी ने डुमरिया पुनर्वासन स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। हुर्रा सी परियोजना का विस्तार से जाएजा लिया तथा निर्माणाधीन नए सीएचपी साइट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को अपना महत्वपूर्ण सुझाव एवं आवश्यक निर्देश दिया। इसी दौरान उन्होंने कर्मियों के लिए निर्माण किए गए आवासीय भवन (कैम्प) का शिलान्यास किया एवं वेब्रिज का उद्घाटन किया।
छात्रों से किया संवाद
सीएमडी ने ईसीएल द्वारा संचालित ईसीएल- शेफाली प्राइवेट आईटीआई सिकटिया, गोड्डा का भी निरीक्षण किया। 40 शैय्या छात्रावास का उद्घाटन किया गया। सीएमडी ने संस्थान मे चल रहे विभिन्न ट्रैड का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद स्थापित कर बहुमूल्य सुझाव भी दिए एवं उन्होंने ये भी बताया की भारत युवाओं का देश है और समस्त विश्व में कुशल कामगारों की बहुत मांग है और हम लोगों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक के साथ अतिरिक्त महाप्रबंधक (खनन) दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी) सतीश मुरारी, महाप्रबंधक (उत्खनन) डी के वर्मा, परियोजना पदाधिकारी (हुर्रा “सी”) संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) एस के सुरक्षित, क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।