आसनसोल, 30 मार्च। गुरुवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की कुनुस्तोड़िया कोलियरी में ’सेल्फ़ रेस्क्यूअर’ की उपयोगिता और इसके सटीक उपयोग से सभी भूमिगत श्रमिकों को अवगत एवं जागरूक करने के उद्देश्य से कोलियरी पिट में सभी के समक्ष व्यावहारिक डेमोन्स्ट्रेशन किया गया।
इसे भी पढ़ें : इंटक को JBCCI- XI में मिली एंट्री, सीआईएल प्रबंधन ने जारी किया आदेश
ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, अभिकर्ता अमित कुमार सिन्हा व क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी प्रसून स्मृति के दिशानिर्देशों के अनुपालन में कोलियरी पिट संरक्षा समिति की ओर से यह अभियान चलाया गया। समिति के अध्यक्ष दीपक खेवाले, सचिव सुमन कुमार व क्षेत्रीय संरक्षा समिति के सदस्य अताउल अंसारी ने संयुक्त रूप से यह व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जिससे सैकड़ों श्रमिक लाभान्वित हुए।
इसे भी पढ़ें : SECL की मेगा माइंस कुसमुंडा उत्पादन के सर्वाधिक आंकड़े पर पहुंची, कोरबा एरिया का भी नया रिकार्ड
उल्लेखनीय है कि भूमिगत खदान में कार्य के दौरान यदि ऑक्सीजन की कमी हो तो हर श्रमिक के पास मौजूद ’सेल्फ़ रेस्क्यूअर’ नामक यंत्र एक प्रक्रिया के तहत ऑक्सीजन उत्पन्न करता है जिससे ’नो ऑक्सीजन ज़ोन’ में फँसे श्रमिक को ख़तरे की जगह से बाहर आने के लिए वक़्त मिल जाता है। यानी यह मशीन काफ़ी उपयोगी है और ऐसी ही उपयोगी मशीन के सही ढंग से संचालन के लिए सभी को प्रेरित और जागरूक करना इस अभियान का उद्देश्य था।