आसनसोल, 22 जुलाई। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में नवागत 32 माइनिंग सरदार कर्मियों का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ स्टाफ अधिकारी (खनन) पीके नंदी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मंज़ूर आलम, संरक्षा अधिकारी सजीब चट्टोपाध्याय, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी माधब बनर्जी व क्षेत्रीय भू-संपदा अधिकारी ए दास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि माइनिंग सरदार का पद खदानों में खासा महत्व रखता है। इस जिम्मेदार पद पर नवागत 32 कर्मियों को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पदस्थापित किया गया है, जिन्हें क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में पदस्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि इनके आने से क्षेत्र का माइनिंग कैडर मज़बूत हुआ है तथा इन सभी की मेहनत और लगन से क्षेत्र उत्पादन-उत्पादकता के मामले में उत्तरोतर प्रगति करेगा।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …