आसनसोल, 15 जुलाई। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी को एक नवीन हाईड्रॉलिक शॉवेल उपलब्ध कराई गई है। शुक्रवार को नवीन शॉवेल का विधिवत पूजन किया गया।
इसे भी पढ़ें : कोल सचिव डा. जैन से मिला NCL का संयुक्त श्रम संगठन, मांग पत्र में वेतन समझौते का उठाया मुद्दा
इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्र के अन्य अधिकारी व नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के कर्मचारी तथा क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। इसी तरह ईसीएल मुख्यालय के उत्खनन विभाग से अमिताभ मजूमदार, मंजू चौधरी, विपुल कुमार, पृश्या कनौजिया की भी उपस्थिति रही।
इसे भी पढ़ें : NCL : कोल सचिव डा. जैन ने सोलर प्लांट की रखी आधारशिला, निगाही माइंस का किया अवलोकन
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कंपनी के सीएमडी एपी पांडा व निदेशक (तकनीकी) जेपी गुप्ता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र को प्रदान किए गए हाईड्रॉलिक शॉवेल से उत्पादन-उत्पादकता में वृद्धि होगी।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …