कोलकाता, 07 नवम्बर। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) चिनाकुरी समूह (Chinakuri Group) के अंतर्गत आने वाली सभी खदानें बहुत जल्द एमडीओ (MDO) को सौंप दी जाएंगी।
चिनाकुरी/सोदपुर समूह के उप प्रबंधक (कार्मिक) ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार चिनाकुरी कोलियरी के कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे ईसीएल की अन्य कोलियरियों/क्षेत्रों में स्थानांतरण के लिए अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित कोलियरी के प्रबंधक (कार्मिक) के समक्ष प्रस्तुत करें।
इसके पहले बंकोला क्षेत्र की तिलबोनी कोलियरी, इसके बाद सोदपुर क्षेत्र की दुबेस्वारी कोलियरी के सभी कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। बताया गया है कि चिनाकुरी के बाद पारबेलिया कोलियरी के कामगारों को भी अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरण किया जाएगा।
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा कोयला खदानों को एमडीओ को सौंपने पर जोर दिया गया है।