नागपुर, 13 नवम्बर। कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार हरा कुमार हजोंग वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के दो दिवसीय दौरे पर रहे। अपने प्रवास के प्रथम दिवस उन्होंने वेकोलि मुख्यालय में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार से भेंट की। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे.पी. द्विवेदी एवं कोयला मंत्रालय के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
श्री हजोंग ने सीएसआर से संबंधित मुद्दों पर बैठक ली। बैठक में सीएमडी मनोज कुमार ने वेकोलि की वर्तमान स्थिति तथा सीएसआर के कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी और वेकोलि की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
श्री हजोंग ने अपने संबोधन में कहा कि देश की कोयला जरूरतों के अनुरूप उत्पादन में वृद्धि के साथ ही सीएसआर के अंतर्गत समाजोन्मुखी कार्य भी अनिवार्य हैं। टीम वेकोलि के उत्साह को देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि अपने कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ- साथ सीएसआर आदि के लक्ष्य को भी अवश्य हासिल करेगा।
इसके उपरान्त श्री हजोंग ने उमरेड क्षेत्र के MKD-3 खुली खदान का दौरा किया। उन्होंने यहाँ चल रही खनन गतिविधियों का जायजा लिया और FMC प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने CAAQMS का भी दौरा किया एवं इस दिशा में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर उमरेड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मोहम्मद साबिर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण प्रमुखता से उपस्थित रहे।
अपने प्रवास के दूसरे दिन श्री हजोंग ने नागपुर क्षेत्र का दौरा किया। यहाँ उन्होंने सावनेर 1 भूमिगत खदान, कोल नीर वाटर बॉटलिंग प्लांट तथा इको पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) एके सिंह, नागपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुनील कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …