Partha Chatterjee
Partha Chatterjee

नई दिल्ली, 23 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय ने 27 घंटे की पूछताछ के बाद आज पश्चिम बंगाल के पश्चिम बंगाल के वाणिज्य और उद्योग विभाग के मंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया। उन्‍हें तुरंत मेडिकल जांच के लिए जोका के ई एस आई अस्पताल ले जाया गया।

बाद में उन्‍हें अदालत ले जाया जाएगा। उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ दो लाख रुपये की नकदी, 79 लाख रुपये का सोना, 54 लाख रुपये की मुद्रा बरामद की गई। इसके बाद सुश्री अर्पिता को हिरासत में ले लिया गया।

सुश्री अर्पिता के फ्लैट से स्कूल सेवा आयोग के बंद लिफाफे में नकद राशि भी बरामद हुई। छापेमारी के दौरान आठ फ्लैट और जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं। पार्थ चटर्जी के निजी सहायक सुकांत आचार्य को भी हिरासत में लिया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing