ईद-उल-फितर आज पूरे देश में धार्मिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है। आज ही के दिन महीने भर के रमजान का समापन भी होता है। नमाजियों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। दिल्‍ली में ईद की नमाज जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और शाही ईदगाह में अता की गई। इस अवसर पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गए।खाड़ी देशों में ईद कल मनाई गई थी।

राष्ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर देशावासियों को बधाई दी है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक ट्वीट में कहा कि ईद प्रेम और करुणा का पर्व है और हमें दूसरों की सहायता का संदेश देता है। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि समाज में भाई-चारा और आपसी सद्भाव आगे बढ़ाने की शपथ लें।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ईद-उल-फितर पर लोगों को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि रमजान की समाप्ति पर मनाए जाने वाला यह पर्व एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा करने का अवसर है। उपराष्‍ट्रपति ने अपने ट्वीट में लोगों से एकजुटता मजबूत करने तथा मानवता की सेवा में समर्पित होने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ईतर-उल-फितर के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक ट्वीट में श्री मोदी ने आशा जताई कि यह त्‍योहार समाज मे सद्भावना और करूणा की भावना का प्रसार करेगा। उन्‍होंने इस अवसर पर सभी लोगों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की।

केंद्र शासित जम्‍मू-कश्‍मीर में आज ईद-उल-फितर धार्मिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है। जम्‍मू में मुख्‍य नमाज ईदगाह में आयोजित की गई जहां बडी संख्‍या में लोगों ने नमाज अता की। ईद की नमाज के बाद जम्‍मू की ईदगाह के बाहर अन्‍य समुदाय के लोगों ने मुस्लिम भाईयों को शुभकामनाएं दी।

केरल और लक्षद्वीप में भी ईद मनाई जा रही है। ईद की नमाज मस्जिदों और विशेष रूप से तैयार स्‍थानों पर अता की गई। लक्षद्वीप में ईद की नमाज कवारथी जुमा में आयोजित की गई थी।

 

  • Website Designing