कोरबा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 22 जुलाई को हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम (HTPS Korba WEST) में कार्यपालक निदेशक (उत्पादन) संजय शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के स्वेन, एम.के गुप्ता, सुधीर कुमार पंड्या, बी.पी पाटले, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ ए.के कुरनाल सहित बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारी/कर्मचारी आयोजन में सहभागी बने।

संजय शर्मा ने पौधों एवं वृक्षों की देखभाल करने का संदेश देते हुए कहा कि हमें जीवन के विशेष अवसरों एवं अपने प्रियजनों की स्मृति में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, उस पौधे को पनपते एवं बढ़ते हुए देखने में तथा उसके साथ कुछ समय बिताने से हमें बहुत सुकून मिलेगा और अपने प्रियजनों के साथ का अहसास होगा। इस प्रकार एक ’स्मृति उद्यान’ बनाना चाहिए एवं उसके सभी पौधों की देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

  • Website Designing