नई दिल्ली, 30 जनवरी। निर्वाचन आयोग ने 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान पश्चात् सर्वेक्षण के आयोजन और उसके नतीजे प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है।
इसे भी पढ़ें : सरकार का बीएस-6 डीजल इंजन को सीएनजी और एलपीजी इंजन में बदलने की अनुमति देने का प्रस्ताव
यह निर्णय पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है। आयोग ने कहा है कि 10 फरवरी को सुबह सात बजे से लेकर सात मार्च को शाम साढ़े छह बजे तक कोई मतदान पश्चात सर्वेक्षण आयोजित करने या उसके नतीजे प्रकाशित और प्रचारित करने पर रोक रहेगी।
मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए निर्धारित समय से लेकर 48 घंटे पहले तक, किसी चुनाव या मतदान सर्वेक्षण सहित किसी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री के प्रकाशन पर रोक रहेगी।
इसे भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामले नए खुलासे के बाद जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक और पूरक अर्जी लगाई गई
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को दो वर्ष तक के कारावास या जुर्माना अथवा दोनों दण्ड दिए जा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …