मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता प्रलोभन के लिए होने वाली नक़दी, शराब और उपहारों का वितरण रोकने के समुचित उपाय किए जाएंगे। राज्य में पहुंचने वाले निजी विमानों और हेलीकॉप्टरों की भी अगले कुछ दिनों में जांच शुरू कर दी जाएगी। इस बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

आज रायपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और अधिकतम भागीदारीपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि अस्सी वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य में जनजातीय समुदायों की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पांच विशेष संरक्षित जनजातियों के पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राजनीतिक दलों के आग्रह के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को दस दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले यह अभियान इकतीस अगस्त तक चलना था, जो अब ग्यारह सितंबर तक चलेगा।

निर्वाचन आयोग ने बीते तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।

  • Website Designing