नई दिल्ली, 09 जून। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है। राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होंगे और 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने आज दिल्ली में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए‍ विस्‍तृत कार्यक्रम की घोषणा की। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून तक नामांकन किया जा सकता है।

गुरुवार के राजधानी दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग वोटिंग के लिए विशेष इंक पेन मुहैया कराएगा। वोट देने के उसी पेन से वोटरों को 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी।

वहीं, इस दौरान राजनीतक दल कोई व्हिप नहीं जारी कर सकते हैं। संसद और विधानसभाओं में वोटिंग होगी। राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के भी निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि नए राष्ट्रपति 25 जुलाई तक शपथ लेनी होगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। राष्ट्रपति को चुनने के लिए आम लोग वोटिंग नहीं करते। इसके लिए जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और उच्च सदन के प्रतिनिधि वोट डालते हैं। जैसे दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing