भारतीय चुनाव आयोग (ECL) ने 14 मार्च की शाम को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा साझा किए गए चुनावी बांड (Electoral Bond) डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पोल पैनल को एसबीआई से प्राप्त हुआ विवरण 15 मार्च को शाम 5 बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने के लिए कहा गया था, आयोग ने एक दिन पहले ही विवरण अपलोड कर दिया। पोल पैनल द्वारा साझा किए गए डेटा से 12 अप्रैल, 2019 के बाद से 1,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये के मूल्यवर्ग के अब समाप्त हो चुके चुनावी बांड की खरीद का पता चलता है। यह जानकारी कंपनियों और व्यक्तियों दोनों द्वारा की गई खरीद को भी दर्शाती है।

प्रस्तुत विवरण के अनुसार भाजपा (BJP) को 12 अप्रेल, 2019 से लेकर 11 जनवरी, 2024 तक सबसे अधिक 6,060 करोड़ रुपए मिले हैं। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमएसी (TMC) को 1,609 करोड़ रुपए तथ कांग्रेस (Congress) को 1,421 करोड़ रुपए का चंदा चुनावी बांड के जरिए मिला है। प्रस्तुत विवरण में इसकी जानकारी नहीं है कि किसने किस राजनीतिक दल को पैसा दिया।

ईसीआई की वेबसाइट पर अपलोड की गई बांड खरीदने वालों एवं राजनीतिक दलों की सूची (PDF File) :

electoral bond company list

electoral bond political parties list

चंदा लेने वाली टॉप 10 पार्टियां (राशि करोड़ रुपए में) :

  • भाजपा – 6,060
  • तृणमूल – 1,609
  • कांग्रेस – 1,421
  • बीआरएस – 1,214
  • बीजद – 775
  • डीएमके – 639
  • वाईएसआर कांग्रेस – 337
  • तेलुगु देशम पार्टी – 218
  • शिवसेना – 158
  • राजद – 72.50
  • Website Designing