दुनिया के सबसे रईस शख्स एलॉन मस्क ने आखिरकार ट्विटर पर कब्जा कर ही लिया। सोमवार को यह डील 44 अरब डॉलर में हो गई।
इस हिसाब से ट्विटर के एक शेयर की वैल्यू 54.2 प्रतिषत लगाई गई है। राइटर्स के मुताबिक इस डील के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब एलॉन मस्क हो गया है। दुनिया के तमाम बड़े नेता और यूजर्स इस प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं।
कुछ दिनों पहले ही एलॉन मस्क ने ट्वीट करके ट्विटर में 9.2 प्रतिशत षेयर खरीदने का ऐलान किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने पूरा ट्विटर खरीदने का इरादा जताया था।
एलॉन मस्क ने कुछ दिनों पहले ट्विटर के सभी षत प्रतिशत शेयर्स को खरीदने का सबसे बढ़िया और अंतिम ऑफर रखा था और इसके बाद से वे इस डील को मानने के लिए कंपनी पर दबाव बना रहे थे।
एलॉन मस्क की मानें तो वह ट्विटर इसलिए खरीदना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने यह नहीं लगता कि यह बोलने की आजादी के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है।
एलॉन मस्क ने एक बयान में कहा कि मुक्त भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।
🚀💫♥️ Yesss!!! ♥️💫🚀 pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …