जाने माने अर्थशास्त्री सुमन बेरी ने आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने डॉ राजीव कुमार से इस प्रमुख नीति निर्धारक संस्था का पदभार ग्रहण किया ।
श्री बेरी राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद्-एनसीएईआर के महानिदेशक और रॉयल डच शेल के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री रह चुके हैं। वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद्, सांख्यिकी आयोग और मौद्रिक नीति संबंधी भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।
कार्यभार संभालने के बाद श्री बेरी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में नीति आयोग का दायित्व संभालने के लिए उन्हें चुना जाना, उनके लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा कि गहन विश्लेषण और विचार-विमर्श पर आधारित भविष्योन्मुखी दृष्टि विकसित करना एक चुनौती है, जिसका सामना करने के लिए राज्यों को भी साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के आर्थिक और सामाजिक विकल्प पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …