बिलासपुर, 28 फरवरी। एसईसीएल (SECL) मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 3 कर्मियों को सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने बदला पदनाम : “सामान्य मजदूर“ अब कहलाएंगे “सामान्य सहायक“
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में महाप्रबंधक (उत्पादन) श्री अरिंदम मुखर्जी, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन/क्रय) श्री एके अग्रवाल, विभीन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्री संजीव अग्रवाल महाप्रबंधक (माइनिंग), डा. एसबी चौधरी डिप्टी सीएमओ, श्री राजकिशोर गुप्ता सहा. सुरक्षा उप निरीक्षक को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल की सराहना की गयी एवम सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की गयी।
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय का मुंबई में कमॅर्शियल माइनिंग को लेकर रोड शो, अब भूमिगत खदानें भी होंगी नीलाम
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।