सिंगरौली, 21 मार्च। सोमवार को एनसीएल मुख्यालय में कंपनी के कल्याण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें प्रबंधन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : SECL के गेवरा प्रोजेक्ट ने रचा इतिहास, 50 MT कोयला उत्पादन करने वाली बनी देश की पहली माइंस
बैठक की अध्यक्षता एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह ने की। एनसीएल के निदेशक (कार्मिक), मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) एनसीएल, रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) जितेंद्र मलिक, एनसीएल जेसीसी सदस्य अजय कुमार, श्री राकेश कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार दुबे, ओ पी मालवीय, बी एस बिष्ट, बी एन सिंह, अशोक पाण्डेय, एनसीएल के महाप्रबंधकगण/विभागाध्यक्ष व एनसीएल के कल्याण बोर्ड के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : NCWA- XI में देरी के विरूद्ध कोयला श्रमिक सभा की आंदोलन की तैयारी
बैठक के दौरान, आवासीय सुविधाओं सहित क्वार्टर, कॉलोनी पार्क, क्लब, शैक्षिक सुविधाओं, और कार्यस्थल सुविधाओं जैसे रेस्ट रूम, कैंटीन, और अन्य कर्मचारी कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक चर्चा की गई।
Web Stories : https://www.industrialpunch.com/web-stories/asias-largest-tulip-garden-has-been-opened-for-tourists/