नई दिल्ली, 13 मार्च। केंद्र ने कहा है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने देश के सभी जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया है। आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना इस महीने की पहली तारीख को लक्षद्वीप को छोड़ कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अधिसूचित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल देश के कुल 744 जिलों में से कर्मचारी राज्य बीमा योजना की सुविधा 609 जिलों में दी गई है। इसमें 483 जिलों को इस बीमा का पूरा लाभ दिया गया है और 128 जिलों को इस योजना का आंशिक लाभ मिला है।
श्री तेली ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पतालों और औषधालयों के जरिए लाभार्थियों को उपचार की सुविधा देता है। उन्होंने कहा कि ईएसआई के अस्पताल में लिखित उपचार उपलब्ध नहीं होने पर निगम में सूचीबद्ध सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में नकद रहित पद्धति के जरिए ईएसआई लाभार्थियों को उपचार की सुविधा दी जाती है। लाभार्थियों को उपचार की सुविधा देने के लिए लिखित परामर्श प्रणाली का पालन करने की आवश्यकता होती है।