कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अन्‍तर्गत जून माह में 20 लाख 27 हजार से अधिक नए कामगारों ने पंजीकरण कराया है। इस अवधि में 24 हजार 298 नए प्रतिष्ठान भी पंजीकृत किए गए।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा, नए पंजीकृत कामगारों में 25 वर्ष की आयु तक के नौ लाख 77 हजार कामगार शामिल हैं। जून माह में तीन लाख 87 हजार महिला सदस्यों का पंजीकरण कराया गया। कुल 71 ट्रांसजेंडर कामगारों ने भी इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है।

  • Website Designing