नई दिल्ली, 27 मार्च। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम-ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद में 650 बिस्तरों वाले अस्पताल में और 500 बिस्तर जोड़ने की घोषणा की है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद ईएसआईसी अपने प्रशासन और सेवा में प्रदान करने में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रहा है। श्री यादव ने निःस्वार्थ सेवा और निष्ठा पर जोर देते हुए कहा कि ये दोनों बातें जीवन के मिशन पूरा करने के मूलमंत्र हैं।
केंद्रीय मंत्री ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी अनावरण किया और बोन मैरो ट्रांसप्लांट केंद्र में अत्याधुनिक प्रयोगशाला और विद्यार्थियों के लिए अस्पताल में व्यायामशाला की नई सेवाओं का शुभारंभ किया। चिकित्सा अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से यह स्किल प्रयोगशाला स्थापित की गई है।