यूरो कप फुटबॉल में आज मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल का सामना हंगरी से होगा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ब्रूनो फर्नांडिस और डिएगो जोटा पुर्तगाल के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। पुर्तगाल की टीम यूरो कप के पिछले 6 टूर्नामेंटों में नॉक-आउट चरण में पहुंचने वाली एकमात्र टीम है।

हंगरी की टीम पुर्तगाल को अब तक हरा नहीं सकी है। ग्रुप ऑफ डेथ माने जा रहे ग्रुप एफ में ही देर रात फ्रांस और जर्मनी आमने-सामने होंगे। एंटोन ग्रीजमैन, करीम बेंजिमा, थॉमस म्यूलर और मैनुएल नुएर पर सबकी नजरें होगी। फ्रांस की टीम 2 बार जबकि जर्मनी ने 3 बार यूरो कप की ट्रॉफी जीती है।

ग्रुप ई में स्‍पेन और स्‍वीडन के बीच मुकाबला गोल रहित ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing