यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2020 के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। मंगलवार को लंदन के वेम्बले स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में स्पेन का मुकाबला इटली से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड और डेनमार्क आमने-सामने होंगे।
क्वार्टरफाइनल में कल रोम में इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4 गोल से हराया। इंग्लैंड के लिए हैरी केन ने दो गोल किए जबकि हैरी मैगुवेर और जॉर्डन हेन्डरसन ने एक-एक गोल दागा। यूक्रेन की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।
उधर, बाकू में डेनमार्क ने चेक गणराज्य पर 2-1 से जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह बनाई। डेनमार्क की ओर से थॉमस डेलाने और कैस्पर डॉलबर्ग ने गोल किए जबकि चेक गणराज्य के लिए पैट्रिक ने एकमात्र गोल दागा।
अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इटली ने म्यूनिख में बेल्जियम को 2-1 से हराया और सेंट पीटर्सबर्ग में स्पेन ने स्विटजरलैंड पर पेनेल्टी के जरिए 3-1 से जीत दर्ज की। निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थीं।
इंग्लैंड की टीम 25 वर्ष के बाद पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची है, जबकि डेनमार्क की टीम ने 1992 के बाद दूसरी बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। उसने 1992 में यूरो कप टूर्नामेंट जीता था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …