यूरोपीय संसद ने वर्ष 2035 तक पेट्रोल और डीजल की नई कारों की बिक्री पर प्रतिबंध के पक्ष में मतदान किया है। इस कदम से बिजली चालित वाहनों के तेजी से विकास होगा और जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलेगी।
वर्ष 2035 के बाद नये वाहनों से कुछ उत्सर्जन की अनुमति देने के संशोधन प्रस्ताव को सांसदों ने नामंजूर कर दिया।
अगले दशक के मध्य तक वाहन निर्माताओं को कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में शत प्रतिशत कटौती करनी होगी। इस निर्णय से यूरोपीय संघ के 27 देशों में गैसोलीन या डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा।
यूरोपीय संसद के सदस्यों को 27 सदस्य देशों की सरकारों के मंत्रियों के साथ अंतिम पारित कानून पर अभी बातचीत करनी है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …