Coal Mines Blast : कोलकाता, 07 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में स्थित कोयला खदान में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई है। अन्य लोग घायल हुए हैं। कुछेक शवों के चिथड़े उड़ गए। अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में भी कई गंभीर हैं।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने WCL के कोल शक्ति दल का शुभारंभ किया
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह साढ़े दस बजे करीब की है। प्रबंधन के अनुसार गंगारामची एवं गंगारामचक भदुलिया कोयला खदान में डेटोनेटर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान यह विस्फोट हुआ। इस वक्त वहां पर कई मजदूर काम कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें : NCL : कोयला कामगारों को इतना मिलेगा लाभांश, JCC में बनी सहमति
यह कोयला खदान वेस्ट बंगाल पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) की है। इसमें एक खदान को माइन डेवलपर एवं ऑपरेटर (MDO) द्वारा परिचालन किया जाता है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। मौके पर फोर्स की तैनाती की गई है।