Facebook ने रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। Jio Platforms में Facebook 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। ये किसी कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी (Minority Stake) के लिए अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा। Facebook के निवेश के बाद Jio Platforms का वैल्यूएशन करीब 4.75 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा।
भारत की किसी कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा FDI है। Jio Platforms के लिए प्री मनी एंटरप्राइज वैल्यू करीब 66 अरब डॉलर होगी। निवेश के बाद Jio Platforms की वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो जाएगी। इस पार्टनरशिप से लोगों और बिजनेस के लिए बड़े मौके पैदा होंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्ग टर्म साझेदारी के तहत Facebook का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि फेसबुक के साथ इस करार से डिजिटल इंडिया का मिशन पूरा होगा।
फेसबुक के चेयरमैन और CEO मार्क ज़करबर्ग ने जियो डील के लिए मुकेश अंबानी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि जियो ने 4 साल से कम समय में भारत में डिजिटल क्रांति की है। उन्होंने ये भी कहा कि जियो के साथ मिलकर भारत के और ज्यादा लोगों को कनेक्ट करेंगे।
मार्क ज़करबर्ग ने आगे कहा कि ये निवेश भारत को लेकर हमारा कमिटमेंट दिखाता है। भारत में Jio की ओर से लाए गए बड़े बदलावों से उत्साहित हूं। 4 साल में जियो ने 38.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ा है। Jio के साथ मिलकर डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाएंगे।
रिलायंस रिटेल और वॉट्सऐप में भी करार
साथ ही Jio Platforms, Reliance Retail और WhatsApp में भी करार होगा। Reliance Retail के नए बिजनेस को भी बढ़ाने में इससे मदद मिलेगी। इस डील से WhatsApp पर छोटे कारोबारियों को सपोर्ट मिलेगा और छोटे किराना कारोबारियों को JioMart के साथ पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा।
Jio और Facebook के करार पर RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि इस साझेदारी से Digital India का मिशान पूरा होगा। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में JioMart,Jio, Whatsapp भारत के करीब 3 करोड़ छोटे किराना स्टोर को और मजबूती देंगे।
source : moneycontrol