कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला कोरोना के मामले में हाॅटस्पाॅट बन चुका है। जिले में कुल 25 और अकेले कटघोरा में 24 मरीज कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके हैं। वर्तमान में 20 मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है। 5 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। इधर, सोशल मीडिया के जरिए अफवाह और फेक खबरें भी जमकर वायरल हो रही हैं। मंगलवार को कटघोरा में कोरोना के दो और केस मिलने के बाद एक खबर कुछ तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। “कटघोरा ब्रेकिंग। कटघोरा में आज नया मामला सामने देखने को मिल रहा है कुछ लोगो के द्वारा कोरोना फैलाने के लिए100 50 200 एवम500 के नोटो में थूक चाटकर कटघोरा के अहिरन नदी में फेंका गया है जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है मौके पर पुलिस पहुच कर जांच कर रही है कटघोरा पुलिस द्वारा लोगो से अपील की गई है नोटो को न छुये पुलिस जांच में जुटी हुई है।”
इधर, इस पोस्ट को लेकर कटघोरा थाना पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से फेक है, निराधार है। जो तस्वीर पोस्ट की गई है वो इस क्षेत्र की नहीं है। पुलिस ने इस तरह की फेक खबरें वायरल नहीं करने तथा ऐसा करने वालों कोे चेतावनी भी दी।
कोरोना ने पुरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। भारत में भी यह वायरस तेजी से पैर फैला रहा है। केन्द्र व राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए तामम तरह के उपाय कर रही हैं। इन सबसे के बीच कुछ तत्व ऐसे भी हैं जो मामले की गंभीरता को समझे बगैर सोशल मीडिया पर फेक और अपुष्ट खबरोंध्पोस्ट का वायरल करने से बाज नहीं आत हैं। ऐसी पोस्ट की सच्चाई का पता लगाना जरूरी नहीं समझा जाता है। प्रशासन व पुलिस को भी ऐसी पोस्ट वायरल करने वालों पर सख्ती बरतनी होगी।