Fact Check : लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाहरुख खान ने दुआ मांगते हुए मारी फूंक, लेकिन कुछ लोगों ने उड़ा दी गलत अफवाह

दरअसल जब शाहरुख अपनी मैनेजर के साथ लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे तो उन्होंने उस वक्त सिंगर के लिए दुआ पढ़ी और फिर मास्क नीचे करके लता मंगेशकर के पैर के पास फूंक मारी जो दुआ के बाद करते हैं.

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार को हम सब को छोड़कर चली गई हैं. लता मंगेशकर के निधन से ना सिर्फ परिवार और उनके फैंस को दुख हुआ है बल्कि पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. सभी की आंखें नम थीं और चेहरे पर दुख. शाहरुख खान जो काफी समय से पैपराजी से दूर थे, वह भी लता मंगेशकर को विदा करने आए. हालांकि शाहरुख को लेकर एक गलत दावा भी किया जा रहा है जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग और एक्टर के फैंस काफी निराश हैं.

इसे भी पढ़ें : भारत रत्न लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन

दरअसल जब शाहरुख अपनी मैनेजर के साथ लता मंगेशकर को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे तो उन्होंने उस वक्त सिंगर के लिए दुआ पढ़ी और फिर मास्क नीचे करके लता मंगेशकर के पैर के पास फूंक मारी जो दुआ के बाद करते हैं. साथ ही शाहरुख खान ने दोनों हाथ जोड़कर पार्थिव शरीर की परिक्रमा भी की. शाहरुख के इस फूंक मारने वाले मोमेंट को कैप्चर करके लोग कमेंट कर रहे हैं कि शाहरुख ने थूका है. अब इस कमेंट और वीडियोज के वायरल होने के बाद स्वरा भास्कर और अशोक पंडित उनके सपोर्ट में आए हैं.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, ‘हर रोज ये नफरती चिंटू अपनी नफरत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते हैं. शाहरुख तो फिर भी दुआ फूंक रहे हैं पर इन नफरती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक ही है.’

वहीं अशोक पंडित ने ट्वीट किया, शाहरुख खान पर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में थूकने का आरोप लगाना गलत है और जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने दुआ मांगी और फिर सिंगर की आत्म को शादीं करने के लिए फूंका. हमारे देश में ऐसे नफरत नहीं फैलाई जा सकती.

इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, सीएम उद्धव ठाकरे, शाहरुख, आमिर ख़ान, सचिन ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के बारे में बता दें कि उन्होंने 92 की उम्र में आखिरी सांस ली. वह 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. कोविड पॉजिटिव होने और निमोनिया के लक्ष्ण पाए जाने के बाद से वह आईसीयू में थीं. हर रोज उनका हेल्थ अपडेट आता रहता था. उनकी हालत में सुधार की खबर आ रही थी, लेकिन फिर शनिवार को अपडेट आया कि वह उनकी हालत और खराब हो गई है और फिर रविवार सुबह उनके निधन की खबर आई.

 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing