मुंबई, 16 फरवरी। प्रसिद्ध गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी का निधन हो गया है। मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल ने इस जानकारी की पुष्टि की है।
बप्पी लहरी की उम्र 70 साल थी। ऐसा बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। आपको बता दें कि बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। गौरतलब है कि पिछले साल उन्हें कोरोना भी हुआ था।
बप्पी लाहिड़ी का बचपन से म्यूजिक की ओर रूझान रहा। उन्होंने 3 साल की उम्र में ही तबला बजाना सीख लिया था। बप्पी दा के गाए गीत ‘बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी के निधन पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “बप्पी लाहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा। उनके निधन से दुखी हूं।“
PM Modi expresses condolences on the demise of singer-composer Bappi Lahiri
"Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all-encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. Saddened by his demise," the PM tweets pic.twitter.com/2jICoWSP40
— ANI (@ANI) February 16, 2022