इंडियन रेलवे के सेंट्रल रेलवे जोन ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए मुंबई, पुणे और नागपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। रेलवे आज से इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू कर देगा। ट्रेन स्पेशल होगी, लिहाजा टिकट के चार्ज भी स्पेशल होंगे।
फेस्टिव सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और टिकटों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे ने नागपुर-करमाली, मुंबई और पुणे के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट :
1 – नागपुर-करमाली वीकली सुपरफास्ट स्पेशल
01239 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर शनिवार को नागपुर से 15.50 बजे चलेगी और अगले दिन 14.30 बजे करमाली पहुंचेगी। इसी तरह 01240 सुपरफास्ट स्पेशल 31 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर रविवार को करमाली से 20.40 बजे चलेगी जो कि अगले दिन 20.10 मे नागपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एक AC-2 टियर, चार AC-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 कोच सेकंड क्लास हैं, जिसमें बैठने की व्यवस्था की गई है।
2 – मुंबई-नागपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
01247 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus – CSMT) से 22.55 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह 01248 सुपरफास्ट स्पेशल 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर शनिवार को नागपुर से 17.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 08.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ये ट्रेन कल्याण, इगतपुरी (केवल 01248 के लिए), नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा स्टेशनों पर रुकेंगी। इन ट्रेनों में एक AC फर्स्ट क्लास, दो AC-2 टियर, पांच AC -3 टियर, 5 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास के कोच हैं, जिनमें बैठने की व्यवस्था है।
3 – पुणे-भगत की कोठी वीकली स्पेशल
01249 स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे चलेगी अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह 01250 वीकली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर शनिवार को भगत की कोठी से 22.20 बजे चेलगी जो कि अगले दिन 19.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोद्रान, जालोर, मोकलसर, समधारी और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेनों में एक AC -2 टियर, चार AC-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास चेयर कार हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …