Festival special train : उत्तर रेलवे आगमी त्यौहार के मद्देनजर भीड़भाड़ से बचने के लिए नई दिल्ली से गोरखपुर, छपरा, गोमती नगर और बनमनखी जंक्शन के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।
गोरखपुर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी आज से और 15 नवम्बर को गोरखपुर से रात्रि के ग्यारह बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में यह गाड़ी 9 और 16 नवम्बर को नई दिल्ली से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गोमती नगर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी 9 और 16 नवम्बर को गोमती नगर से रात्रि ग्यारह बजे प्रस्थान करेगी।
वहीं छपरा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी 11 और 18 नवम्बर को छपरा से रात्रि के करीब बारह बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में यह गाडी 13 और 20 नवम्बर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि साढे बारह बजे प्रस्थान करेगी।
नई दिल्ली और बनमनखी जंक्शन के बीच आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 9, 12 एवं 15 नवम्बर को नई दिल्ली से दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर चलेगी। वापसी की दिशा में यह गाडी बनमनखी जंक्शन से नई दिल्ली के लिए 10, 13, 16 नवम्बर को शाम के साढे पांच बजे प्रस्थान करेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा और दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।