नई दिल्ली, 02 मार्च। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज ई-बिल प्रोसेसिंग प्रणाली का शुभारंभ किया। इसकी घोषणा इस वर्ष के केन्द्रीय बजट में की गई थी।
46वें सिविल लेखा दिवस के उद्घाटन सत्र में श्रीमती सीतारामन ने देश में वित्तीय समावेश के अभियान को सुगम बनाने के लिए प्रौद्योगिकी को लेकर सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सराहना करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि जन-धन खातों ने वित्तीय भेदभाव को खत्म कर दिया है। इससे गरीब लोगों को वित्तीय लाभ सीधे उनके खातों में भेजने में मदद मिली है।
वित्त मंत्री ने कहा कि ई-बिल प्रोसेसिंग प्रणाली सभी केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों में लागू की जायेगी। इससे कामकाज में पारदर्शिता और निपुणता आयेगी तथा कागज रहित भुगतान व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
आपूर्तिकर्ता और ठेकेदार अब अपने दावे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे, जिस पर पूरी तरह निगरानी रखी जा सकेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …