केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है और बैंक इसे हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
इसे भी पढ़ें : HDFC Bank देगा 25,000 लोगों को रोजगार, देश के लाखों गांवों में बढ़ाएगा नेटवर्क
श्रीमती सीतारामन ने आज मुम्बई मे भारतीय बैंकिंग संगठन की 74वीं आम बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है जिसमें एक हजार अरब डॉलर का वस्तु निर्यात और एक हजार अरब डॉलर का सेवा निर्यात शामिल है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य जब तक हासिल नहीं हो सकता जब तक बैंकों का साथ नहीं मिले और कारोबारियों के साथ बेहतर समझ विकसित नहीं हो।
वित्त मंत्री ने बैंकिंग में नई तकनीक अपनाने पर बल देते हुए कहा कि भविष्य की भारतीय बैंकिंग डिजिटल प्रक्रिया से चलेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया पर यूपीआई का बेहतर प्रभाव पड़ा है और बहुत सारे देश में भारतीय रुपया स्वीकार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने की ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ की शुरुआत, अब लोगों के पास होगी यूनिक हेल्थ ID
वित्त राज्यमंत्री डॉक्टर भागवत कराड़ ने कहा कि सरकार की बहुत सारी योजनाओं को जनता तक ले जाने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे वित्तीय समावेषण में मदद मिलेगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …