नई दिल्ली, 02 अप्रेल। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और अनुषांगिक कपंनियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024- 25 में उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित हो चुका है। सीआईएल के लिए 834.81 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन का टारगेट तय किया गया है।
इसे भी पढ़ें : 2023- 24 : कोल इंडिया @ 773.64 MT, उत्पादन और कोल डिस्पैच का टारगेट नहीं हो सका पूरा
सीआईएल ने खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 773.64 मिलियन टन उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 780.2 मिलियन टन था।
वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए कंपनीवार निर्धारित लक्ष्य :
- बीसीसीएल – 45.00
- सीसीएल – 96.61
- ईसीएल – 54.00
- एमसीएल – 225.00
- एनसीएल – 139.00
- एसईसीएल – 296.00
- डब्ल्यूसीएल – 69.00
- एनईसी – 0.20
- सीआईएल – 834.81