मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सर्विस-एम.एम.टी.एस. के प्रथम श्रेणी का एकल यात्रा किराया आज से 50 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेल मंत्रालय ने पांच मई से उपनगरीय रेल सेवाओं के प्रथम श्रेणी के बेस किरायों को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद किराये में कमी की गई है।
कोविड लॉकडाउन के बाद दक्षिण-मध्य रेलवे 86 रेल सेवाओं का संचालन कर रही है, जिसका लाभ उप-नगरीय यात्री उठा रहे हैं।
हैदराबाद में एम.एम.टी.एस रेल का संचालन फलकनुमा-सिकंदराबाद-हैदराबाद-बेगमपेट-लिंगमपल्ली-तेलापुर-रामचंद्रपुरम सेक्शन में 50 किलोमीटर के खंड में किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत 29 रेलवे स्टेशन आते हैं। नये किरायों के अनुसार पहले दस किलोमीटर तक के लिए प्रथम श्रेणी किराया 50 रुपये से घटा कर 25 रुपये कर दिया गया है।
36 से 45 किलोमीटर तक की दूरी का किराया 155 रुपये से घटाकर 90 रुपये कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …