नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। कोयला कामगारों के वेतन समझौते (NCWA- XI) के लिए गठित जेबीसीसीआई (JBCCI) की 7वीं बैठक कब होगी, इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। इधर, बताया जा रहा है कि यह बैठक 19- 20 नवम्बर के बाद हो सकती है। इसके पूर्व बैठक होने की संभावना नहीं दिख रही है।
इसे भी पढ़े: कोयला मंत्रालय ने बंद खदानों के प्रबंधन के लिए जारी की गाइडलाइन
जेबीसीसीआई की अब तक छह बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन 11वें वेतन समझौते को लेकर सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है। कोयला कामगारों को 7वीं बैठक का इंतजार है। माना जा रहा है कि यह बैठक 19- 20 नवम्बर के बाद हो सकेगी। इसके पूर्व बैठक इसलिए नहीं हो सकेगी क्योंकि नवम्बर के पहले सप्ताह तक त्योहार का माहौल रहेगा।
इसे भी पढ़े: कोयला ठेका कामगारों का बढ़ा VDA, 89 हजार श्रमिकों को मिलेगा लाभ
10 से 15 नवम्बर तक सीटू के डीडी रामनंदन और एटक के रमेन्द्र कुमार उपलब्ध नहीं रहेंगे। 17 नवम्बर को भारतीय मजदूर संघ का नई दिल्ली में केन्द सरकार की नीतियों के विरोध में बड़ा आंदोलन है। लिहाजा बीएमएस के नेता इसमें मशगूल रहेंगे। ऐसी स्थिति में जेबीसीसीआई की 7वीं बैठक की संभावना 19- 20 नवम्बर के बाद की ही बन रही है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …