नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने सरकारी खजाने में 2023- 24 के मुकाबले कम लेवी (Levies) जमा की है।

कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 28930.27 करोड़ रुपए लेवी जमा की है। जबकि 2023- 24 की समान अवधि में 29122.13 करोड़ रुपए की लेवी सरकारी खजाने में जमा की गई थी। रायल्टी, डीएमएफ, जीएसटी, सेल्स टैक्स सभी में कमी आई है।

देखें चार्ट, लेवी का मदवार भुगतान (राशि करोड़ में) :

 

  • Website Designing