रायपुर, 03 अक्टूबर। नेशनल थर्मल पॉवर कंपनी (NTPC) के छत्तीसगढ़ में तीन विद्युत संयंत्र प्रचालन में हैं। चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कोरबा एवं सीपत स्टेशन के प्रदर्शन में गिरावट आई है। केवल लारा संयंत्र ने ही उत्पादन एवं प्लांट लोड फैक्टर (PLF) में अच्छा प्रदर्शन किया है।
कोरबा स्टेशन
2600 मेगावाट क्षमता वाले कोरबा स्टेशन से पहली छमाही में 9997.16 मिलियन यूनिट (MU) बिजली उत्पादन दर्ज किया गया। 2021-22 में समान अवधि में 10606.10 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ था। इसी तरह संयंत्र का पहली छमाही में प्लांट लोड फैक्टर (PLF) 87.55 फीसदी दर्ज हुआ, जबकि 2021- 22 में पीएलएफ का आंकड़ा 92.88 प्रतिशत था।
सीपत स्टेशन
सीपत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 2980 मेगावाट है। पहली छमाही में 9860.31 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ, जबकि लक्ष्य 11366 मिलियन यूनिट का था। 2021- 22 में सीपत से समान अवधि में 11531.47 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ था। संयंत्र के प्लांट लोड फैक्टर में भी गिरावट आई है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में पीएलएफ 75.34 फीसदी रहा। बीते साल पीएलएफ 88.11 प्रतिशत था।
लारा (रायगढ़) स्टेशन
रायगढ़ जिले में स्थित लारा स्टेशन की वर्तमान क्षमता 1600 मेगावाट है। लारा संयंत्र से लक्ष्य से अधिक 5806.96 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ। 2021- 22 में लारा से 5608.40 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ था। संयंत्र में पीएलएफ में भी सुधार किया है। पहली छमाही में 82.64 प्रतिशत पीएलएफ दर्ज किया गया। 2021- 22 में पीएलएफ 79.81 फीसदी था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …