भारत में त्योहारों को मौसम (Festival season) शुरू हो रहा है, ऐसे में बेरोजगार लोगों के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां (e-commerce companies) खुशी की लहर लेकर आईं हैं। इस फेस्टिवल सीजन अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी कई ई-कॉमर्स कंपनियां बंपर भर्तियां करने जा रही हैं, इससे देश में करीब दो लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। ई-कॉमर्स जाएंट अमेजन ने घोषणा की है कि वह भारत में एक लाख लोगों को परमानेंट और टेम्पररी बेसिस पर नौकरियां देगा। वहीं, फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह अक्टूबर से पहले 70,000 लोगों को जॉब्स (Jobs) मुहैया कराएगी। इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स कंपनियों का माल लोगों तक पहुंचाने वाली लॉजिस्टिक्स कंपनी ईकॉम एक्सप्रेस () ने 30,000 नई नौकरियों की घोषणा की है। इन कंपनियों में नियुक्तियां अक्टूबर के पहले सप्ताह तक होने की उम्मीद है।
सप्लाई चेन में जॉब देगी Flipkart
फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह इस फेस्टिवल सीजन में 70,000 लोगों को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से नौकरियां पाने में मदद करेगा। फ्लिपकार्ट में सीधी नौकरियां सप्लाई चेन विभाग (supply chain department) में दी जाएंगी। इसके तहत कंपनी डिलिवरी एक्जक्यूटिव, पिकर्स, पैकर्स और शॉटर्स की भर्ती करेगी। इसके अलावा कंपनी अपरोक्ष तौर पर फ्लिपकार्ट के सेलर पार्टनर लोकेशन और किराना दुकानों पर लोगों को नौकरियां देगी। फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमितेश झा ने कहा कि हम अपने बिग बिलियन डे (Big billion days) पर हर किसी के लिए मौके बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों को शानदार अनुभव देना है और इसके लिए हम अपने साथ हजारों लोगों को जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लास्ट माइल डिलिविरी के लिए फ्लिपकार्ट 50 हजार से अधिक किराना दुकानों को अपने साथ जोड़ेगा और सामनों की डिलिवरी के लिए हजारों नौकरियों का सृजन होगा।
अमेजन देगी 1,00,000 लोगों को नौकरी
हाल के दिनों में लोगों में ऑनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ा है। बढ़ती मांग को पूर करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) भारत में एक लाख लोगों की भर्ती करेगी। कंपनी का कहना है कि नए कर्मचारी सामान पैक करने, उसे भेजने या ऑर्डर छांटने के काम में मदद करेंगे। ये नियुक्तियां पार्ट टाइम और फुल टाइम बेसिस पर किया जाएगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये नौकरियां उसकी होलिडे हाइरिंग का हिस्सा नहीं हैं। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोग किराना और अन्य सामान ऑनलाइन खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसलिए हमने हायरिंग करने का फैसला किया है। अमेजन को ऑर्डरों को पूरा करने के लिए उसे 100 नए भंडारगृहों, पैकेज छंटाई केंद्रों और अन्य स्थानों पर नए लोगों की जरूरत है।
Ecom Express में जोरदार भर्ती
वहीं, ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी ईकॉम एक्सप्रेस (Ecom Express) अक्तूबर के पहले सप्ताह में 30,000 लोगों को नौकरियां देगी। त्योहारों के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलिवरी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी इन कर्मचारियों की भर्ती करेगी, हालांकि ये नोकरियां टेम्पररी होंगी। Ecom Express के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ दीप सिंगला ने कहा कि लॉकडाउन और उसके बाद बढ़ते ऑनलाइन ऑर्डर को पूरा करने के लिए कंपनी ने लखनऊ, पटना, कानपुर, भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर आदि शहरों में 7,500 नई भर्तियां की हैं। कंपनी में कोरोना काल से पहले 23 हजार लोग काम करते थे।